उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

खटीमा : तुषार हत्याकांड में प्रशासन का एक्शन, बुलडोजर से ढहाया अवैध अतिक्रमण गिराया

Ad
ख़बर शेयर करें -

खटीमा। उधम सिंह नगर के खटीमा में शुक्रवार देर रात हुए तुषार हत्याकांड के शनिवार को दिन भर नगर में अशांति का माहौल रहा, लेकिन शाम को अचानक प्रशासन का बुलडोजर एक्शन हुआ। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, एडिशनल एसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रोडवेज बस स्टेशन में सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की भूमि में किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इससे अतिक्रमणकरियों में हड़कंप मच गया। इन अतिक्रमणकरियों में हत्यारोपी के युवक के पिता की चाय की दुकान भी थी, जिसे सुबह ही आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया था। वहीं अतिक्रमणकरियों में कार्रवाई पर उपजिलाधिकारी ने सफाई दी कि अतिक्रमण स्थल पर अराजक तत्वों के जमावड़े की शिकायत आती रहती है। इसलिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है।

मालूम हो कि शुक्रवार देर शाम दो गुटों में झगड़े के बाद हुई चाकू बाजी में युवक की मौत के मामले में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों और आक्रोशित लोगों ने खटीमा नगर की दुकान बंद करा रोडवेज बस अड्डे के पास हत्यारोपी के पिता की दुकान को आग के हवाले कर उक्त स्थान पर तोड़फोड़ की। वहीं नगर में जुलूस निकाल जोरदार प्रदर्शन भी किया। दोपहर के समय जब अराजकता का माहौल बढ़ने लगा तो पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर बितर कर शांति कायम करने के प्रयास किया।

Ad

प्रशासन द्वारा बीएनएस धारा 163 लगा अराजकता करने वालों को कड़ी चेतावनी भी जारी की है। वहीं देर शाम प्रशासन ने उक्त मामले में मुख्य घटना स्थल, जहां पर दो गुटों के बीच लड़ाई और चाकूबाजी हुई थी, वहां पर सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान चला रहे लोगों की दर्जनों दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर कड़ा संदेश देने का काम किया। जिस स्थान पर प्रशासन की जेसीबी चलाई गई, वहीं पर हत्याकांड के एक आरोपी के पिता की दुकान भी थी। जिसे सुबह आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी कर नष्ट कर दिया था।

प्रशासन की इस कार्रवाई के विषय में जब उपजिलाधिकारी खटीमा तुषार सैनी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई इसलिए की जा रही है कि उस स्थान पर अराजक तत्वों और नशेड़ियों का जमावड़ा होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसलिए प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के फुटपाथ और अन्य भूमि पर स्कूल के आगे किए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है।