उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

पंजाब में राकीब की गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार पुलिस का एक्शन, हिरासत में लिए परिवार के तीन सदस्य, पूछताछ जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/उत्तराखंड। पंजाब से बठिंडा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार राकिब के परिवार के तीन सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच में आया है कि राकिब का पूरा परिवार टेलरिंक का काम करता है। राकिब के पिता भी टेलरिंग का काम करते थे। वह सेना की वर्दी बनाते थे।

14 मई को पंजाब की बंठिडा पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिला निवासी राकिब को संदिग्ध गतिविधियों पर गिरफ्तार किया। जांच में राकिब के फोन से पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े नंबर और सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज पाए गए। हरिद्वार पुलिस के मुताबकि, पूछताछ में सामने आया कि राकिब का पूरा परिवार लक्सर के डौसनी गांव में रहता है। राकिब के साथ ही पूरा परिवार अलग-अलग राज्यों में टेलरिंग का काम करता है। राकिब के पिता इकबाल भी टेलरिंग का काम करते थे। वह सेना के लिए वर्दी बनाते थे। इकबाल के पांच बेटे हैं। इनमें रईस सूरतगढ़, नासिर और नाजिम अमृतसर, आकिल इलाहबाद और राकिब बठिंडा में सेना के लिए वर्दी सिलने का कार्य करता है।

परिवार में सबसे छोटा राकिब करीब दस साल पहले अपने पिता के पास ही बठिंडा में काम करने के लिए गया था। इसके बाद से वह वहीं पर काम कर रहा था, तीन साल पहले उसके पिता इकबाल की मौत हो गई थी। इसके बाद से वही वहां रहकर सारा काम संभाल रहा था। राकिब के तीन बच्चे हैं। वह अक्सर गांव में आता जाता रहता था। राकिब के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े जाने के बाद हरिद्वार पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम द्वारा उसके परिवार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

आज 15 मई को पुलिस ने भाई नाजिम, चचेरा भाई फिरोज और भतीजा साहिब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नाजिम अमृतसर (पंजाब) में टेलरिंग का कार्य करता है। वह एक दिन पहले ही घर आया था। फिरोज भी रायवाला (उत्तराखंड) में टेलरिंग का कार्य करता है, जबकि भतीजा साहिब लंढौरा (उत्तराखंड) में सैलून चलाता है। वहीं इस बाबत हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि राकिब 3 साल से बठिंडा छावनी में टेलरिंग का काम कर रहा है। यह पांच भाई हैं। सभी लोगों से जानकारी विभाग द्वारा की जा रही है। इसमें जो भी रिश्तेदारी, इसके साथ शामिल है, उनकी जानकारी भी इंटेलिजेंस द्वारा की जा रही है। इसके अलावा बठिंडा पुलिस को हरिद्वार पुलिस से किसी भी स्थिति में आवश्यकता पड़ती है, तो हरिद्वार पुलिस हर समय तैयार है। वहीं राकिब के परिजनों ने आरोपों को गलत बताया है।