चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : रात्रि में स्वाला पहुंच कर डीएम ने मार्ग सुधार एवं चौड़ीकरण कार्यों की वास्तविक प्रगति का किया आंकलन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन स्वाला में चल रहे मार्ग सुधार एवं चौड़ीकरण कार्यों की वास्तविक प्रगति तथा रात्रिकालीन समय में यातायात व्यवस्था की स्थिति का स्थलीय आंकलन करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार 20 दिसंबर की देर रात्रि अचानक निरीक्षण किया। उनके इस आकस्मिक दौरे से कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित विभागों में सतर्कता और कार्य में तेजी देखी गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हिल साइड और डाउन साइड कटिंग कार्य का अवलोकन किया। निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा कार्य निष्पादन के दौरान सभी तकनीकी मानकों एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से रात्रिकालीन कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, स्पष्ट चेतावनी संकेतक, सुदृढ़ सुरक्षा बैरिकेडिंग तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित दूरी बनाए रखना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘रात्रि में कार्य करते समय यात्रियों और श्रमिकों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।’

Ad

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात प्रबंधन की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि कार्य के दौरान यातायात का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रात्रिकालीन निरीक्षण के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस विभाग एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।