केंद्रीय विद्यालय में पढ़कर केंद्रीय विद्यालय में ही शिक्षक बने प्रशांत, स्कूल परिवार ने किया सम्मानित
बनबसा। केंद्रीय विद्यालय के छात्र रहे प्रशांत केंद्रीय विद्यालय में ही शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षक बनने पर केवि क्रमांक दो के पुरातन छात्र प्रशांत मिश्रा को स्कूल परिवार ने सम्मानित किया। प्रशांत बनबसा एनएचपीसी स्थित केवि क्रमांक दो में वर्ष 2017 बैच के छात्र रहे हैं। उनका चयन केवि संगठन में प्राथमिक शिक्षक के रूप में हुआ है। स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष एनएचपीसी के महाप्रबंधक राजिल व्यास ने प्रशांत को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रशांत को कश्मीर श्रीनगर के हमहुमा में बीएसएफ के केंद्रीय विद्यालय में पहली तैनाती मिली है। प्राचार्य राजेश वत्स ने प्रशांत को स्कूल की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक आनंद मिश्रा, मोहम्मद मुदस्सिर, बीके पुष्कर, पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।