चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर व बनबसा में निकाय चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण, तहसील में ली पार्टी प्रत्याशी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी बैठक

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर व बनबसा में निकाय चुनाव को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक बीएस चलाल ने डिग्री कॉलेज में टनकपुर पालिका और बनबसा नगर पंचायत के चुनाव के लिए बने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल और मतदान स्थलों पर व्यवस्थाएं देखीं। वहीं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि के साथ तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पक्षपात और त्रुटि के लिए कोई माफी नहीं है। वहीं चुनाव प्रचार सामग्री पोलिंग बूथों से 200 मीटर के दायरे तक प्रतिबंधित रहेगी पोलिंग बूथ में एक ही एजेंट को प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।

Ad

मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग के सभी नियमों का पालन करते हुए प्रवेश इत्यादि की अनुमति प्रदान की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट के आदेश पर विजय जुलूस की रेली निकालने की अनुमति दी जाएगीमंगलवार को पर्यवेक्षक चलाल ने शाम को एसडीएम कार्यालय में दोनों निकायों के सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ आदि के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक भय मुक्त फ्री इलेक्शन कराना हमारी जिम्मेदारी है। चुनाव छोटा या बड़ा सब एक होते हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ का सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि वहां कोई चुनाव चिह्न लगा नहीं होना चाहिए। उन्होंने संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा और नेपाल सीमा की संवेदनशीलता पर कहा कि आवाजाही खुली रहेगी, लेकिन सतर्कता जरूरी है। वहीं सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि बैराज पर सुबह आठ बजे से चेकिंग की जाएगी। बनबसा में चुनाव के दिन नेपाल से आने जाने वाले बड़े वाहन धनुषपुल से बाहर ही बाहर निकलेंगे। इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी, सेक्टर मजिस्ट्रेट हितेश पाल, वीएस बिष्ट, सुभाष चंद्र गहतोड़ी, पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे।