आंदोलनरत एनएचएम कर्मियों ने पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपा, मौन उपवास पर बैठेंगे खर्कवाल


टनकपुर। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत एनएचएम कर्मचारियों ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन चला रहे हैं। उन्होंने पूर्व विधायक से मांगों को लेकर समर्थन मांगा। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बताया कि वे उनकी मांगों को लेकर बुधवार को तहसील परिसर में एक घंटे का मौन उपवास रखेंगे। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी भी मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, सचिव हरीश पांडेय, संरक्षक संजय पांडेय, मदन सिंह राणा, गौरव पांडेय, हेम चंद्र बहुगुणा, दीपक चंद्र पनेरू, दिनेश थ्वाल, अमित जोशी आदि शामिल रहे।


