टनकपुर # ज्ञानखेड़ा में दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति, कल से शुरू होगा स्टॉक पर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य
टनकपुर। ग्राम सभा ज्ञानखेड़ा में आज ज्ञानखेड़ा, आमबाग व अन्य स्थानीय लोगों एवं खनन कारोबारियों के बीच स्टॉक के विरोध को लेकर सहमति गनह। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया आज ज्ञानखेड़ा में भी गए। ज्ञानखेड़ा व आमबाग के लोग भी स्टॉक का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा जो विरोध प्रदर्शन एवं बड़े वाहनों पर रोक लगाई गई थी, उसको लेकर के आज उप जिलाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान दोनों पक्षों के बीच वार्ता पर उन्होंने बड़े वाहनों का प्रवेश को लेकर निर्धारित समय सुबह 6 से शाम 6 बजे तक और स्टॉक प्लांट पर कार्य के दौरान पानी का छिड़काव कराने को लेकर संबंधित विभाग के साथ सहमति दर्ज की गई। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर लिखित में सहमति दर्ज कराई गई है। इस अवसर पर दीपक पंचोली, हरिओम शेट्टी, गीता शेट्टी, दिनेश चंद्र भट्ट, दीपक लाल, तनुज पंचोली, कुबेर धामी, हरिप्रिया बिष्ट, कृपाल दत्त पंत, तिलोक चन्द, विकास धामी, योगी ज्याल, कमल खर्कवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।