जनपद चम्पावतटनकपुर

खनन कारोबारियों की बैठक में आरबीएम 61 और पत्थर 63 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने पर बनी सहमति

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदा नदी से होने वाले खनन को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। क्रशर संचालकों की मौजूदगी में हुई बैठक में आरबीएम और पत्थर के दाम तय किए गए। कारोबारियों और क्रशर संचालकों की सहमति से आरबीएम 61 और पत्थर 63 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का निर्णय लिया गया। गाधी मैदान में शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्रशर संचालकों ने पूर्व के दाम पर ही खनिज लेने की बात कही, लेकिन खनन कारोबारी उनकी इस बात से सहमत नहीं हुए। दीपक सिंह बिट्ठल ने कहा कि डीजल के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं। कारोबारियों को कोरोना के चलते रोजगार के लिए दो सालों से संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने स्थिति को देखते हुए दाम तय करने की बात कही। बाद में क्रशर संचालकों ने सर्वसम्मति से आरबीएम 61 और पत्थर 63 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का निर्णय लिया। बैठक में कारोबारी मनोज गुप्ता, अशोक मुरारी, अमन ठाकुर, कादिर अली, योगी ज्याल, कृष्णा सिंह, जगदीश बिष्ट, दीपक सुयाल, अमजद हुसैन, क्रशर संचालक अमित ठाकुर और अनुज अग्रवाल शामिल रहे।

Ad