चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शनिवार को उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने कोलकाता में रेजिडेंट् महिला चिकित्सक के साथ हुई बेहद ही दर्दनाक घटना के विरोध में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। सभी चिकित्सक व कर्मचारी आइएमए के आह्वान पर आज कार्यबहिष्कार पर रहे।

सीएमएस घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में ओपीडी कार्य बहिष्कार कर नगर में विशाल जुलूस निकाला गया, जो उप जिला चिकित्सालय में शुरू होकर नगर के मुख्य चारों से भ्रमण करती हुई पुनः उप जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई। जिसमें डॉ. वीके जोशी, डॉ. प्रभा जोशी, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, डॉ. आफताब आलम, डॉ. उमर, डॉ. दीप्ति जोशी, डॉ. स्वामी दयाल, डॉ. भारती, डॉ. जितेंद्र जोशी, फार्मेसिस्ट भगवती पंत, जेएस कुंवर, अनिल गड़कोटी, महेश भट्ट, कर्मवीर, सुनील नरियाल, प्रियंका, अजय शुक्ला, मोहित गड़कोटी, प्रीतम लाल, अजय शुक्ला आदि शामिल रहे। मालूम हो कि उप जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन करीब साढ़े तीन ओपीडी होती हैं। चिकित्सकों के कार्यबहिष्कार के चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Ad