एयर इंडिया के विमान की सुरक्षित लैंडिंग, हाइड्रोलिक सिस्टम में आई थी खराबी, सभी 141 यात्री सुरक्षित
एयर इंडिया के विमान में खराबी आ गई थी। विमान में आई खराबी के बाद उसे दो घंटे से त्रिची एयरपोर्ट पर चक्कर लगाना पड़ा
त्रिची। तमिलनाडु में एयर इंडिया के विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। बता दें कि, 141 यात्रियों को लेकर त्रिची से शारजांह के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान यांत्रिक खराबी के कारण करीब डेढ़- दो घंटे से त्रिची इलाके में आसमान में चक्कर काट रहा था। खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को एयर इंडिया के एक विमान का हाइड्रोलिक फेल हो गया था। इसके चलते वह लैंड नहीं कर पा रहा था। जिसके बाद पायलट विमान को सुरक्षित उतारने की कोशिश करने लगे। वहीं सुरक्षा एहतियात के तौर पर त्रिची एयरपोर्ट पर दस से ज्यादा एंबुलेंस बुलाई गई थी।