जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमबनबसालोहाघाट / आस-पास

अलर्ट # चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह हुआ बंद, खोलने के प्रयास जारी, तस्वीरें देखें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह बाधित हो गया है। प्रशासन के स्तर पर राजमार्ग को खोले जाने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की ओर से बनलेख व ककराली गेट पर वाहन रोके जा रहे हैं। लोगों के लिए पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बनलेख, स्वाला, अमोड़ी, झालाकुड़ी बैण्ड, अमरूबैण्ड, आठवां मील आदि स्थानों पर पहाड़ी से लगातार मलवा, पत्थर, बोल्डर, पेड़ गिरने के कारण हो रहा है। पुलिस व प्रशासन द्वारा राजमार्ग को खोले जाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। लगातार बारिश व कोहरे के कारण राजमार्ग को खोले जाने का कार्य बाधित है। बारिश रुकने पर राजमार्ग को खोले जाने के प्रयास किये जायेगे। राजमार्ग बाधित होने के कारण टनकपुर से चम्पावत आने वाले वाहनों को ककराली गेट टनकपुर में तथा चम्पावत से टनकपुर की ओर जाने वाले वाहनो को बनलेख बैरीयर पर रोका गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश रुकने एवं राजमार्ग ठीक होने पर ही एनएच पर सफर करें। चम्पावत से टनकपुर आने-जाने हेतु बहुत जरूरी होने पर लोहाघाट-देवीधूरा-हल्द्वानी-टनकपुर मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं तथा अपनी यात्रा शुरू करने से पहले जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607, 9411112984 पर कॉल कर रोड के सम्बन्ध में सूचना ले सकते हैं।

Ad