अलर्ट # चम्पावत जिले में आज से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

अलर्ट
(राष्ट्रीय राजमार्ग चंपावत से टनकपुर स्वाला में बोल्डर आने से बाधित)

सावधान रहें- सुरक्षित रहें-
वर्तमान समय में जनपद चम्पावत में टनकपुर से घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य जारी है । जिससे वर्षा होने के कारण रोड चम्पावत से टनकपुर तक मार्ग में स्वाला के पास बडा बोल्डर आने के कारण मार्ग पूर्ण रूप से बंद है सवाला में कोहरा लगने के कारण विजिबिलिटी कम है जिस कारण से मार्ग को खोलने का कार्य करने में बाधा आ रही है
उक्त आपदा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607, 9411112984 पर तत्काल सूचना दे जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।

