अखिल भारतीय रेलवे पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप : सनक्कू रूप्पा राव व सनमुगम ने जीते गोल्ड मैडल
काशीपुर। मंगलवार चार जुलाई से शुरू हुई 19वीं पुरुष एवं 13वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023-24 के दूसरे दिन बुधवार को पुरूष वर्ग का 74 किलो तथा 83 किलो भार का मुकाबला हुआ।
उदयराज हिन्दू इन्टर कालेज के प्रेक्षागृह में पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ इज्जतनगर मंडल के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथी पूर्व एशियन रजत पदक विजेता, भूतपूर्व सासंद, भूतपूर्व विधायक केसी सिंह बाबा रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक डॉ. हरीश रोड़तोलिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इन्जीनियर (समाडी) निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल विधुत इन्जीनियर(सा) मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक रतनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इन्जीनियर (ईएनएचएम) शुभम कुमार सिंह व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषी पांडेय मौजूद रहे।
बुधवार को 74 किलो भार वर्ग पुरुष में सनक्कू रूप्पा राव दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बैठक मे 312.5 किलो, बैंच प्रेश में 152.5किलो, डैड लिफ्ट में 317.5 किलो के साथ कुल 782.5 किलो भार उठा कर स्वर्ण, धर्मेन्द्र यादव उत्तर मध्य रेलवे ने क्रमशः 285, 202.5, 295 कुल 782.5 किलो भार के साथ रजत तथा अमन सिंह पश्चिम रेलवे ने 320, 180, 275 कुल 775 किलो भार के साथ कास्य पदक प्राप्त किया।
83 किलो भार वर्ग पुरुष में सनमुगम आईसीएफ ने बैठक में 335 किलो, बैंच प्रेश मे 212.5 किलो, डैड लिफ्ट मे 295 किलो कुल 842.5 किलो भार उठाकर स्वर्ण, लखबीर सिह दक्षिण पश्चिम रेलवे ने क्रमशः 332.5, 182.5, 292.5 कुल 807.5 किलो भार के साथ रजत तथा पश्चिम रेलवे के रंजीत ने 305, 190, 285 कुल 780 किलो भार के साथ कास्य पदक पर कब्जा किया। इससे पूर्व मंडल क्रीडा अधिकारी शिखर दयाल एवं मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल क्रीडा संघ इज्जतनगर की पूरी टीम उपस्थित रही।