चल्थी रिवर ट्रेनिंग के खनन में अवैध वसूली का आरोप, खनन कारोबारियों ने ज्ञापन सौंपा


टनकपुर। खनन कारोबारियों ने चल्थी में खनन करने जा रहे वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। एसडीएम को संबोधित ज्ञापन एसएसआई योगेश दत्त को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि खनन वाहनों से ग्राम सभा दयूरी निवासियों द्वारा चल्थी में खनन कर रहे सभी वाहनों से 200 रुपया प्रति वाहन प्रति चक्कर वसूली की जा रही है। पिछले तीन दिन से चल्थी नदी पर निकासी कर रहे वाहन खाली खड़े हैं। जिससे खनन कारोबारियों एवं वाहन स्वामियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। खनन कारोबारियों ने उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया से ग्रामीणों द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर लगाम लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में योगी ज्याल, जगदीश खर्कवाल, मोहन भंडारी, जगदीश सिंह बिष्ट, कुलदीप पाटनी, प्रकाश चंद, सुमित चंद, विजय सिंह धामी आदि शामिल रहे।

