खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : राज्य स्तरीय वॉलीबाल के बालिका वर्ग में अल्मोड़ा बना चैम्पियन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गोरलचौड़ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक-बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। बालिका वर्ग में अल्मोड़ा ने पौड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, बालक वर्ग में देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज चैम्पियन बना।

शनिवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि दायित्वधारी श्याम नारायण पांडेय, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय और सीईओ एमएस बिष्ट ने किया। बालिका वर्ग के फाइनल में अल्मोड़ा ने पौड़ी को 3-1 से हराया। वॉकओवर मिलने से चम्पावत तीसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग का फाइनल चमोली और देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज ने 3-0 से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

Ad

तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में देहरादून ने चम्पावत की टीम को हराया। निर्णायक आशा पांडे, अतुल नाथ, चंदन बिष्ट, दिनेश सिंह, यशपाल बिष्ट, तुषार वर्मा और दीपक कन्याल रहे। जिला समन्वयक प्रदीप बोरा ने सभी का आभार जताया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन बिष्ट, पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह बोहरा, महेश तिवारी, मुकेश वर्मा, नरेश चंद्र पपनै, मुकेश टम्टा आदि मौजूद रहे।