अधिक भीड़भाड़ वाले नगरीय क्षेत्रों के साथ ही कस्बों में रात्रि में भी सफाई की व्यवस्था की जाए : मंडलायुक्त दीपक रावत
सभी उपजिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत सप्ताह में एक दिन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही कूड़ा करने वालों का चालान कर कार्यवाही सुनिश्चित करें
चम्पावत। नैनीताल उच्च न्यायालय में योजित याचिका संख्या 93 / 2022 (पीआईएल) जीतेन्द्र यादव बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्य में पारित आदेश दिनांक 19 अक्टूबर 2022 के प्रस्तर-9 के अन्तर्गत सामान्य ठोस अपशिष्ट से संबंधित शिकायत के जनपद स्तर पर किए जा रहे अनुपालन व क्रियान्वयन के संबंध में शुक्रवार को मंडलायुक्त दीपक ने मंडल के सभी जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता कर जिले में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं निस्तारण आदि के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जानकारी ली व आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े के निस्तारण के लिए ततपरता से कार्य किया जाए। अधिक भीड़भाड़ वाले नगरीय क्षेत्रों के साथ ही कस्बों में रात्रि में भी सफाई की व्यवस्था की जाए। सभी उपजिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत सप्ताह में एक दिन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही कूड़ा करने वालों का चालान कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली सभी नदी नाले क्षेत्रों में भी कूड़ा न हो इसके लिए भी समुचित कार्यवाही की जाए। वन क्षेत्रान्तर्गत भी निरीक्षण कर जहां पर पूर्व से कूड़ा एकत्रित है उसका भी त्वरित निस्तारण किया जाए। इसके लिए जिला पंचायत, राजस्व व वन विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। आयुक्त ने कहा कि सभी नगर निकाय शत प्रतिशत यूजर चार्ज लें साथ ही सीसी टीवी कैमरों की मदद से मोनिटरिंग करें जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों में गंदगी व कूड़ा करते हुए पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही यूजर चार्ज न देने वाले व्यक्ति व परिवारों का चालान कर जुर्माना वसूल किया जाए। जिन क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजार लगती है, उन क्षेत्रों में सफाई की विशेष व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित को दी जाए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे के कूड़ा निस्तारण में सड़क एजेंसियों की भी मदद ली जाए। अधिक से अधिक जनता को जागरूक करें।
वीसी में जिलाधिकारी चम्पावत नरेन्द्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया कि जनपद में कूड़े के निस्तारण के साथ ही लीगेसीवेस्ट (पुराना कूड़ा) निस्तारण हेतु जिले में लगातार कार्यवाही गतिमान है। जिले में नगरीय क्षेत्रों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु समुचित कार्य के साथ ही सभी नगर निकाय क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त सूखा एवं गीला कूड़ा को अलग अलग करने हेतु भी इस क्षेत्र में कार्य गतिमान है। ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा प्रबंधन व निस्तारण हेतु जिले के विकास खण्ड लोहाघाट के पाटन पाटनी गांव में जिस क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 4 हजार है, वहां पर ग्राम पंचायत के माध्यम से घर घर से कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जा रहा है। इसे अम्बिकापुर मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु कार्य किया जा रहा है, वर्तमान में इनके द्वारा 80 हजार रुपये तक का यूजर चार्ज भी एकत्रित किया जा रहा है।
जिले में चलानी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी बीच 54 चालान जिले में किए गए हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि सभी नगर निकाय क्षेत्रों में लगभग 80 फीसदी कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। गंडक एवं लोहावती नदी के स्वच्छता, सौंदर्यीकरण व पुनर्जनन हेतु भी प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि चम्पावत एवं लोहाघाट नगरीय क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। टनकपुर व बनबसा नगरीय क्षेत्र हेतु एक ही ट्रंचिंग ग्राउंड बनना है। इस हेतु भूमि के चयन की कार्यवाही गतिमान है। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा भी जिले में 80 ऐसे स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां पर कूड़ा डाला जाता है। इन सभी स्थानों से कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। अभी तक 490 किलो कूड़ा वन विभाग द्वारा उठाकर उसका निस्तारण किया गया है तथा चालान की कार्यवाही भी की गई है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में ऐसे होटल जिनमें 20 से अधिक कक्ष हैं, उनके स्वामियों को होटल में एसटीपी लगाए जाने हेतु भी निर्देश दिए जा रहे हैं। वीसी में जनपद चम्पावत से पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, डीएफओ आरसी कांडपाल आदि उपस्थित रहे।