चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : ₹305.10 लाख की लागत से अंबेडकर भवन एवं भव्य मूर्ति का हो रहा निर्माण

Ad
ख़बर शेयर करें -

आदर्श चम्पावत : सामाजिक समरसता और समर्पण की दिशा में एक और प्रेरणादायी पहल

चम्पावत। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की स्मृति में जनपद मुख्यालय चम्पावत में अंबेडकर भवन एवं डॉ. अंबेडकर जी की भव्य मूर्ति का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। यह कार्य ₹305.10 लाख की लागत से उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड निर्माण खंड, हल्द्वानी द्वारा संपादित किया जा रहा है।

Ad


सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति एवं निर्धारित मानकों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कार्यदलों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


इसी क्रम में आज मंगलवार को ग्राउंड फ्लोर स्लैब कास्टिंग कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नगर भाजपा सुनील पुनेठा, आनंद अधिकारी जी, सभासद बबीता प्रहरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर कार्य की सफलता की कामना की तथा कास्टिंग कार्य में सहभागिता की। इस मौके पर कहा गया है कि यह भवन डॉ. अंबेडकर जी के विचारों समानता, शिक्षा और आत्मसम्मान का जीवंत प्रतीक बनेगा, जो आदर्श चम्पावत के संकल्प को और सशक्त करेगा तथा सामाजिक समरसता के मूल्यों को नई दिशा देगा।