जनपद चम्पावतटनकपुर

आत्मदाह की चेतावनी देने वाले ग्रामीण व ठेकेदार के मध्य समझौता हुआ, स्कूल बचाने को सुरक्षा दीवार निर्माण का कार्य हुआ शुरू

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सूखीढांग क्षेत्र में तलियाबांज रोड कटिंग का मलवा खेतों में फेंके जाने से कृषि योग्य भूमि खराब होने से परेशान होकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी देने वाले ग्रामीण व सड़क के ठेकेदार के मध्य आपसी समझौता हो गया है। इसी के साथ ग्रामीण ने अपनी चेतावनी भी वापस ले ली है। सूखीढांग के ग्रामीण शंकर दत्त जोशी ने पिछले दिनों डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज कर आरोप लगाया था कि ​​तलियाबांज रोड की कटिंग का मलवा कार्यदायी संस्था व ठेकेदार द्वारा उसके खेत में फेंका जा रहा है। जिससे उसकी कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है। साथ ही आरोप था कि बेतरतीब तरीके से रोड कटिंग किए जाने के चलते सरकारी स्कूल को भी खतरा पैदा हो गया है। आज लोनिवि के प्रभारी ईई विभोर गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता प्रकाश भट्ट की मौजूदगी में ग्रामीण व ठेकेदार योगेश ​मेहता के मध्य आपसी समझौता हो गया। तय हुआ कि ठेकेदार द्वारा ग्रामीण को जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। मलवा निस्तारण का कार्य ग्रामीण की देखरेख में होगी। साथ ही बताया गया कि स्कूल परिसर की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। समझौते के बाद लोनिवि के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।