उत्तराखण्ड

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने किया सीएम धामी की पत्नी का अभिनंदन

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। आज मेला घाट रोड स्थित शगुन मंडप में खटीमा विधानसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा उनका मानदेय बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर गीता पुष्कर धामी ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर विकास कार्यों के लिए प्रगतिशील हैं और वह अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना चाहते हैं। वे लगातार प्रयास कर रहे हैं कि सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक सही तरीके से पहुंचे। उनका सपना है कि प्रदेश में खटीमा नंबर वन और पूरे भारतवर्ष में उत्तराखंड प्रदेश सबसे सर्वश्रेष्ठ बने। इसके लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेनिटाइजर दिए और कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। हमें आने वाले समय में बच्चों की देखभाल के लिए निरंतर हाथों को सैनिटाइज करना है। अंत में गीता धामी ने कार्यकत्रियों को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष धाना भंडारी, सावित्री कन्याल, इंदिरा चंद, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मनराल सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।