टनकपुर की आंगनबाड़ी वर्करों ने भेजा ज्ञापन, उठाई ये मांग


टनकपुर। आंगनबाड़ी सेविका एवं मिनी कर्मचारी संगठन ने नई शिक्षा नीति के तहत प्रस्तावित बाल वाटिका का विरोध करना शुरू कर दिया है। उन्होंने नायब तहसीलदार पिंकी आर्य के माध्यम से जिला परियोजना अधिकारी चम्पावत को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि नई शिक्षा नीति 2022 प्रारंभिक शिक्षा के नए प्रावधान के तहत 12 जुलाई से बाल वाटिका का शुभारंभ किया जाएगा। कहा है कि इसके तहत जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अध्यापिका के समतुल्य लाना खुशी का विषय है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री प्राइमरी से जोड़ने के बाद मानदेय पर स्पष्टता सरकार ने नहीं की है। उनका कहना है कि प्राइमरी अध्यापिका के बेस पर कार्य करनी पर उन्हें अध्यापिका के स्तर का मानदेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग पर फैसला ना होने पर कार्य न करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गीता चंद, सरोज, विमला, गोविंदी मेहता, रजिया, रशीदा खातून, देवकी सामंत आदि मौजूद रहीं।

