टनकपुर

कन्या धन न मिलने से नाराज छात्राओं ने तहसील में किया प्रदर्शन, आप का मिला साथ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। इंटर पास कर चुकी आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को वर्ष 2017 से कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इससे नाराज छात्राओं ने आम आदमी पार्टी के बैनर तले तहसील में प्रदर्शन कर योजना का लाभ दिए जाने की मांग उठाई। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। आप के जिला प्रभारी व आरटीआई कार्यकर्ता दीपक चंद्र भट्ट की अगुवाई में तहसील पहुंची छात्राओं ने नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को इंटर पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए सरकार की ओर से कन्याधन योजना के तहत 51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, लेकिन वर्ष 2017 में इंटर पास कर चुकी पात्र छात्राओं को अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जिसके चलते छात्राओं के परिवार पर उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मार पड़ रही है। प्रदर्शन करने वालों में प्रिया सागर, सोनी, निकिता जुकरिया, नेहा बर्नवाल, गुंजन उप्रेती, लवली शर्मा, नीनत, आफरीन जहां, नगमा परवीन, हेमा, तैय्यब खातून, नूरूल निशा आदि शामिल रहीं।