जनपद चम्पावतबनबसा

नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के हस्तक्षेप से क्षुब्ध बनबसा के सभासदों ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नगर पंचायत के कार्यों में चेयरमैन पति के हस्तक्षेप व लगातार हो रही उपेक्षा से क्षुब्ध सभासदों ने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। नगर पंचायत बनबसा के सभासदों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि नगर पंचायत में सात वार्ड हैं। वार्ड संख्या चार के सभासद की मृत्यु हो चुकी है। आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन की ओर से वार्ड सदस्यों को आय व्यय की कोई जानकारी नहीं दी जाती है। वार्ड सदस्यों की ओर से प्रस्तावित कार्य नहीं कराए जाते हैं। नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी वार्ड सदस्यों द्वारा बताए गए कार्यों की अनदेखी करते हैं। कहा है कि नगर पचायंत में साफ सफाई, बिजली व अन्य कार्यों से सभासद असंतुष्ट हैं। आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत के कार्यों में अध्यक्ष के पति का पूर्ण हस्तक्षेप रहता है। जिस कारण सभी सभासद आहत हैं। अध्यक्ष के पति द्वारा ही मनमाने ढंग से एवं परिचितों का कार्य ही करवाया जाता है। जिससे सभी सभासद असंतुष्ट हैं। सभासदों ने इस मामले में एसडीएम से उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो सभी सभासद इस्तीफा दे देंगे। ज्ञापन देने वालों में सभासद पंकज भट्ट, शकील अहमद, मोहन सिंह, रेखा, देव कुमारी, रंजना व नामित सभासद संजय ठाकुर शामिल हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड