उत्तराखण्डक्राइम

पत्नी से नाराज सिरफिरे ने टायर व गद्दे की दुकान के साथ कई बाइकों को कर दिया आग के हवाले, पुलिस हिरासत में बोला जला दिया देहरादून

ख़बर शेयर करें -
वाहनों को जलाया

देहरादून। पत्नी के मायके जाने से नाराज एक नशेड़ी ने कल रात पटेल नगर क्षेत्र में आगजनी की कई घटनाओं को अंजाम दिया। नशेड़ी ने ना केवल एक मकान वह उसमें रहने वाले व्यक्ति के व्यवसाय को जलाने का प्रयास किया बल्कि इसके बाद जगह जगह कई दुपहिया वाहनों पर भी आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज पुलिस ने इस सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में आज थाना कोतवाली पर वादी परवेज ने सूचना दी कि पिछली रात लगभग 1:30 बजे उसकी गदों की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर उसे व उसके परिवार के व्यवसाय सामान को जलाने की कोशिश की इसी क्रम में चौकी आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर एक टायर की दुकान में आग लगाई गई इसके अतिरिक्त कई अन्य बाइकों में भी जगह जगह आग लगाई गई। सूचना पर थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 150/22 धारा 436 भादवि वादी की तहरीर पर पंजीकृत किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर अभी उसकी सरगर्मी से तलाश की गई. आज शाम 18:00 बजे के करीब अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसका नाम इरफान पुत्र लतीफ अहमद निवासी ब्राह्मणवाला मेहबूब कालोनी कोतवाली पटेलनगर देहरादून उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ पिछले 1 वर्ष से विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके मेरठ में रह रही है। वह दो तीन बार उसे लेने भी जा चुका है पिछली रात उसकी पत्नी से उसकी फोन पर बातचीत हुई जिसके बाद यह घर से बैग लेकर निकल गया और पहले इसने आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर टायरों की दुकान में आग लगाई उसके बाद क्लेमन्टाउन क्षेत्र में बाइकों में आग लगाई फिर यह रेलवे स्टेशन गया उससे पहले इसने रेलवे स्टेशन के आसपास भी कई बाइकों में आग लगाई फिर वापस लौटकर यह ब्राह्मणवाला आया जहां पर इसने बाइकों में आग लगाई तथा एक सोफे की दुकान में भी आग लगाई। अभियुक्त नशे का आदी है तथा कैप्सूल खाता है। इसकी नशे की आदत से परेशान होकर ही इसकी बीवी इसे छोड़ कर गई है। अभी उसके घर में इसकी मां और भाई हैं जो दर्जी का काम करते हैं।

यहां लगाई आग
पटेलनगर थाना क्षेत्र
-आईएसबीटी के पास एक टायर की दुकान को किया आग के हवाले।
-दुकान के पास खड़ी दो बाइकें भी आग की चपेट में आई और राख हो गई।
-माजरा में एक बाइक को आग लगा दी।

  • क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक बाइक और एक ठेली फूंक डाली।

कोतवाली थाना क्षेत्र

  • फालतू लाइन में खड़ी दो बाइकों में आग लगाई।
  • फालतू लाइन में ही एक बाइक और एक जनरेटर फूंक डाला।
  • दून अस्पताल के पास खड़ा एक लोडर वाहन भी जला दिया।
  • फालतू लाइन में खड़े एक ऑटो को भी किया आग के हवाले।

पुलिस हिरासत में बोला मैंने देहरादून फूंक दिया
पुलिस हिरासत में भी आरोपी चुप नहीं था। कोतवाली और पटेलनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि पत्नी आ नहीं रही। मेरा दिमाग खराब है और मैने देहरादून फूंक दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड