चम्पावत में जेसीबी के आगे बैठ गुस्साई महिलाओं ने बंद कराया काम, जानें क्या है पूरा मामला
चम्पावत। जिला मुख्यालय से सटे कुलेठी ग्राम पंचायत में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त किए जाने से भड़की महिलाओं ने जेसीबी के सामने बैठ हेलीपैड के निर्माणाधीन कार्य को रुकवा दिया।आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों का कहना था कि कुलेठी में पेयजल निर्माण निगम की ओर से हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण सामग्री लाने में कई भारी वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। इन भारी वाहनों के कारण कुलेठी की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन पूर्व जल संस्थान का घेराव करने के बाद भी पेयजल लाइन सही नहीं होने पर महिलाओं ने बृहस्पतिवार को हेलीपैड के निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन के आगे प्रदर्शन कर काम रुकवा दिया। इसके बाद जल संस्थान की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाकर शांत कराया। जल संस्थान के ईई विलाल युनूस ने बताया कि भारी वाहनों के कारण क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को सुरक्षित तरीके से कार्य करने को कहा गया है। प्रदर्शन करने वालों में भावना कुलेठा, चित्रा कुलेठा, मनोज गरसाड़ा आदि ग्रामीण शामिल रहे।