टनकपुर

टनकपुर में बिजली कटौती से गुस्साए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में ​अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने व्यवस्था में जल्द सुधार न होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

देर रात पीलीभीत चुंगी में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पूर्व विधायक खर्कवाल का कहना है कि नगर में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोगों का जीना दूभर हो गया है। सीएम की विधानसभा होने के बाद भी यहां बिजली कटौती की जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों का क्या हाल होगा। कार्यकर्ताओं ने शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। पुतला फूंकने वालों में नीरज मिश्रा, रूपेश कुमार, सूरज मिश्रा, राहुल कुमार, आनंद यादव, साहिल गिरी, अमित, कमल जेरी आदि मौजूद रहे।

Ad