टनकपुरनवीनतम

अनिल चौधरी बने ‘जिये पहाड़ समिति’ के जिला समन्वयक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी को ‘जिये पहाड़ समिति’ का जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। चौधरी पिछले लंबे वक्त से नागरिक पुस्तकालयों का संचालन कर रहे हैं। उनके प्रयासों को देखते हुए समिति ने उन्हें जिये पहाड़ समिति का जिला समन्वयक नियुक्त करने का निर्णय लिया। जिला समन्वय के रूप में अनिल चौधरी को बैंक खाते का संचालन करना और खाते का पूरा विवरण तैयार कर वर्ष के अंत में आय व्यय का ब्योरा समिति के कार्यकारी बोर्ड के समक्ष पेश करना होगा।