उत्तराखण्डनवीनतम

चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता और भाई ने की पुष्टि

ख़बर शेयर करें -
https://champawatkhabar.comcm-dhami-walked-on-yogi-rah-bulldozer-went-on-vanantra-resort-of-ankitas-killer-pulkit-arya-action-took-place-at-midnight-on-the-orders-of-cm/

एसडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चीला शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास अंकिता भडारी का शव मिला है। हालांकि पहले पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई थी। पुलिस और अंकिता के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई थी। अंकिता के पिता और भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी।

अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य
पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने पुलकित आर्य को अंकिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने पुलकित समेत तीन लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड