आंदोलनरत शिक्षकों का ऐलान, मांगें पूरी न हुईं तो तीन व पांच जुलाई को होगी पूर्ण तालाबंदी
चम्पावत। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत प्राथमिक शिक्षकों ने बुधवार को पांचवें दिन भी सीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन जारी रखा। शिक्षकों ने विरोध स्वरूप शिक्षा भवन के गेट में ताले जड़ दिए। उन्होंने मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा बरती जा रही हीलाहवाली के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा की अध्यक्षता और महामंत्री बंशीधर थ्वाल के संचालन में धरना स्थल में हुई सभा में शिक्षक नेताओं का कहना था कि विभाग के उच्चाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तो तीन और पांच जुलाई को शिक्षा भवन में पूर्ण तालाबंदी कर दी जाएगी। बुधवार को प्रदर्शन करने वालों में अमित वर्मा, मयंक पुनेठा, हरि विनोद पंत, दिनेश राम, नवीन चंद्र, नरेंद्र सिंह, कमल गहतोड़ी, नारायण नाथ, दिव्यदर्शन शर्मा, कीर्तिबल्लभ भट्ट, कैलाश चंद्र ओली, भुवन नाथ आदि शिक्षक शामिल रहे।