पूर्व सैनिकों का ऐलान, बनबसा कैंट से खटीमा नही जाने देंगे कैंटीन

बनबसा। गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक में बनबसा कैंट से सीएसडी कैंटीन को खटीमा हस्तांतरित करने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया गया। ऐलान किया गया कि जरूरत पड़ने पर पूर्व सैनिक न्यायालय की शरण लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। एक होटल में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बनबसा सैनिक छावनी से कैंटीन खटीमा शिफ्ट करने पर जिला चम्पावत के पूर्व सैनिक, वीर नारियां, सेवारत सैनिक परिवारों के आश्रित पुरजोर विरोध करेंगे। चेतावनी दी गई कि यदि बनबसा से कैंटीन खटीमा भेजी गई तो पूर्व सैनिक न्यायालय जाने के लिए विवश होंगे। पूर्व सैनिकों ने एकमत से कहा कि वे बनबसा कैंट से कैंटीन को खटीमा नहीं जाने देंगे। कहा कि वे खटीमा में अलग से नई कैंटीन बनाने का समर्थन करेंगे। पूर्व सैनिकों ने खटीमा में ईसीएचएस का पैनल तय करने की भी मांग की। बैठक के दौरान कोरोना से मृत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और परिजनों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कैप्टन हरीश कापड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन पूर्व सैनिक व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी ने किया। बैठक में कैप्टन गोविंद बल्लभ पांडेय, कैलाश चंद्र गहतोड़ी, राजेंद्र सिंह अधिकारी, मोहन चंद्र त्रिपाठी, सूबेदार चंद्रबल्लभ, बुद्धिबल्लभ पांडेय आदि ने विचार रखे। बैठक के बाद विधायक कैलाश गहतोड़ी को उनके प्रतिनिधि महेश मुरारी और सांसद अजय टम्टा को उनके प्रतिनिधि संजय जोशी के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए।

