उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, दिनेश अग्रवाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव शुरू होने के महज 13 दिन पहले अब एक और दिग्गज ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस के लिए अपनी साख बचाना चुनौती बनता जा रहा है। लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने से पहले से ही कांग्रेस से नेताओं का नाता तोड़ना शुरू हुआ और अब तक जारी है। नेताओं के पार्टी छोड़ने और दूसरे दल में शामिल होने को लेकर हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरीश रावत ने पुराने साथियों पर भड़ास निकाली। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर बिना नाम लिए अपने पुराने सहयोगियों को खरी-खरी सुनाई।

हरीश रावत ने फेसबुक पेज पर पोस्ट के जरिए कसे तंज
हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए नेताओं को ताने कसे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि बिन कहे रहा न जाए, मीडिया कुरेद-कुरेद कर पूछ रहा है कि आपके कई करीबी हैं जिनको सारी नियामतें उनके गले में हार बनाकर डाल दी, वह भी क्यों साथ छोड़ रहे हैं? वहीं राजनीति गलियारों में यह भी चर्चा चल रही है कि हरीश रावत सरकार में दायित्वधारी रहे और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले एक नेता अपने समर्थकों के साथ जल्द ही कांग्रेस को झटका देते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि वह जल्द अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते है। इसको लेकर उनकी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है।