ऑपरेशन इस्माइल : टनकपुर से तीन साल पहले गुमशुदा हुई महिला को अलीगढ़ से किया बरामद
टनकपुर। ‘ऑपरेशन इस्माइल’ के तहत पुलिस ने क्षेत्र से तीन साल पहले गुमशुदा हुई महिला को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सकुशल बरामद किया है। महिला अपने रिश्तेदारों के साथ आराम से रह रही थी।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन इस्माइल’ के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा ने कोतवाली टनकपुर में दिनाँक 10/09/20 को पंजीकृत FIR N0- 112/20 से संबंधित गुमशुदा महिला, निवासी वार्ड नंबर 01 शारदा चुंगी थाना टनकपुर जनपद चम्पावत की खोजबीन बरामदगी हेतु अथक प्रयासों से मालूमात हुआ कि गुमशुदा नीतू कश्यप निवासी उपरोक्त वर्तमान समय में अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में अपने रिश्तेदारों के साथ सकुशल जीवन निर्वाह कर रही है। एएचटीयू टीम बनबसा द्वारा अलीगढ़ जाकर उससे मुलाकात कर पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला द्वारा बताया गया कि वह अलीगढ़ में सकुशल अपना जीवन निर्वाह कर रही है और टनकपुर नहीं आना चाहती जिस संबंध में उसके द्वारा एक प्रार्थना पत्र अपनी गुमशुदगी बंद करने बाबत एएचटीयू टीम बनबसा को प्रेषित किया गया।