क्राइमटनकपुरनवीनतम

टनकपुर से करोड़ों का गबन करने के मामले में नामजद कैमुना कंपनी का एक और नामजद गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए गए वांछित/फरार/ ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में जनपद पुलिस ने चिट फण्ड/नॉन बैंकिंग फाइनेन्स कम्पनी घोटाले के सह अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। गिरोह के मुख्य सरगना प्रदीप कुमार अस्थाना को पुलिस ने कुछ समय पूर्व गिरफ्तार कर लिया था।
मालूम हो कि आईजी कुमाऊं के निर्देश पर जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा एवं चम्पावत में नॉन बैंकिग फाइनेन्स कम्पनी से सम्बन्धित अभियोंगो की विवेचनाओं में तेजी लाए जाने एवं वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सफल निस्तारण किए जाने को लेकर निरीक्षक/उपनिरीक्षकों की दो टीमों का गठन किया गया है। दोनो टीमों का पर्यवेक्षण अधिकारी एसपी चम्पावत लोकेश्वर सिंह को नियुक्त किया गया है। इसके तहत टनकपुर में कैमुना कंपनी एमडी व अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की भी तफ्तीश हो रही है।
टनकपुर में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि. के नाम पर लगभग 800 लोगों के करोड़ों रूपयों का गबन करने के मामला पुलिस ने दर्ज किया था। रिपोर्ट धारा 409, 420 भादवी व 03 यूपीआईडी एक्ट में दर्ज की थी। रिपोर्ट स्थानीय शाखा के प्रबंधक कैलाश रावत ने पिछले वर्ष चार नवंबर को दर्ज कराई थी। केस दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सोसायटी के एमडी प्रदीप आस्थाना को 27 फरवरी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया है कि मामले में वांछित अभियुक्त मोइनुद्दीन खान पुत्र स्वर्गीय श्री लियाकत अली खान, निवासी ग्राम नरहन पोस्ट व थाना केराकत, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी शालीमार गैलेंट, विज्ञानपुरी, थाना महानगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश को लखनऊ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल दीपक सिंह, शाकिर अली, विक्रम सिंह शामिल रहे।