उत्तराखंड # कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भारी मन से छोड़ी पार्टी, सदस्यता से इस्तीफे की बताई ये वजह
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों एव प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट के जरिये दी। इसमें कहा गया है कि वह भारी मन से इस निर्णय पर पहुंचे हैं। इस्तीफे की वजह पार्टी में अंतरकलह और हाल ही में चुनावी हार के बाद भी सबक नहीं लेने को बताया गया है। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वह पार्टी में अंतर्कलह से दुखी हैं। कहा कि नेतृत्व की पांत में बैठे लोग लगातार हार के बाद भी सबक नहीं ले रहे हैं और व्यक्तिगत हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपत्र यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ सहयोगियों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया में खुला पत्र लिखा।
इसमें कहा गया कि- आप सबके स्नेह एवं सहयोग से मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 40 वर्षों का सफर तय किया है। आज आप सभी साथियों को अत्यंत दुःखी मन से सूचित कर रहा हूँ कि कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से चल रहे अंतर्कलह, अनुशासन हीनता, निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी व एक तरफा फैसलों के चलते पार्टी का भविष्य अनिश्चितता की ओर जा रहा है। नेतृत्व की पांत में बैठे लोग लगातार हार के बाद भी सबक लेने के बजाय व्यक्तिगत हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसमें मुझे अब दूर दूर तक सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिखाई देती है। इसलिए किसी पर किसी प्रकार का व्यक्तिगत आरोप न लगाकर तथा कोई व्यक्तिगत दुर्भावना रखे बिना मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूँ। उन्होंने आगे लिखा कि मेरी कार्यशैली की वजह से मुझे पसंद या नापसंद करने वाले आप सभी साथियों का आभार प्रकट करता हूँ। फैसला लेते हुए मन बहुत आहत है। बातें तो बहुत हैं, लेकिन अब ज्यादा लिखना सम्भव नहीं है। आप सभी का हार्दिक धन्यवाद। बाबा केदार सबकी रक्षा करें।