चम्पावत जिले की अनुप्रिया ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, हरियाणा में बनेंगी अफसर


चम्पावत: जनपद के लोहाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलीगांव के टूड़ा तोक की रहने वाली छात्रा अनुप्रिया राय ने हरियाणा में पीसीएस परीक्षा पास की है। उनका चयन हरियाणा सरकार में ब्लाक डेपलपमेंट एवं पंचायत अधिकारी के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर ग्रामीण और नगर के लोगों ने खुशी जताई है। उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में तैनात चीफ फार्मासिस्ट मुकुल राय और फार्मासिस्ट किरन राय की पुत्री अनुप्रिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय और एबीसी अल्मा मेटर स्कूल चम्पावत से पढाई की है। इसके बाद उन्होंने डीपीएस आरके पुरम दिल्ली से इंटरमीडीएट की परीक्षा 95 फीसदी अंकों उत्तीर्ण की। वर्तमान में वे जामिया मिलिया इस्लामियां कॉलेज में अध्ययनरत हैं। पहले ही प्रयास ने अनुप्रिया ने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा की उपलब्धि पर तमाम लोगों ने खुशी का इजहार किया है।

