उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

यूपीएससी की परीक्षा में चम्पावत जिले की अनुप्रिया ने भी मारी बाजी, बनेंगी आइपीएस

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट के चीफ फार्मासिस्ट मुकुल राय और फार्मासिस्ट किरन राय की पुत्री हैं अनुप्रिया राय, इस वक्त भारतीय डाक सेवा के अधिकारी के रूप में कोलकात्ता में प्रशिक्षणरत हैं अनुप्रिय

Ad

चम्पावत। चम्पावत जिले के लोहाघाट नगर के निकटवर्ती ग्राम कलीगांव की अनुप्रिया राय ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। उनका सिविल सेवा में चयन हुआ है। उन्हें 189वीं रैंक मिली है। वे भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बनेंगी। यूपीएससी ने 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। 17 अप्रैल तक चले साक्षात्कार के बाद आज 22 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। आयोग ने कुल 1009 अभ्यर्थियों का विभिन्न सेवाओं के लिए चयन किया है।

लोहाघाट उप जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट मुकुल राय और फार्मासिस्ट किरन राय की पुत्री अनुप्रिया राय का 2022 की परीक्षा में भी चयन हुआ था। इस वक्त अनुप्रिय भारतीय डाक सेवा के अधिकारी के रूप में कोलकात्ता में प्रशिक्षणरत हैं। अनुप्रिया ने प्राथमिक शिक्षा चम्पावत के एबीसी अल्मा मैटर से हासिल की। 2016 में दिल्ली के आरके पुरम से डीपीएस से इंटर किया। 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय में खालसा कॉलेज में इतिहास ऑनसज़ की टॉपर रहीं। 2023 में हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग में चयन और खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी के पद पर चयन हुआ। कुछ समय इस पद की जिम्मेदारी संभाली। 2023 में ही उप्र राज्य लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा का साक्षात्कार दिया। वहीं 2023 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज में चयन हुआ। वे वर्तमान में भारतीय पोस्टल सर्विसेज के अधिकारी के रूप में प्रशिक्षणरत हैं। अनुप्रिया का 2024 में भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक के पद पर भी चयन हुआ था।
अनुप्रिया की सफलता पर डीएम नवनीत पांडे, लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा, सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, चम्पावत की नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, लोहाघाट के चेयरमैन गोविंद वर्मा, फार्मासिस्ट महेश भट्ट, विष्णु गिरि गोस्वामी आदि ने बधाई दी है।

Ad