चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार हेतु ₹11.41 करोड़ की स्वीकृति

Ad
ख़बर शेयर करें -

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा राज्य अतिथि गृह, प्रशासनिक एवं पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बल

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण को निरंतर गति दी जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद चम्पावत स्थित राज्य अतिथि गृह/सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार एवं अनुरक्षण कार्यों हेतु ₹11.41 करोड़ (रुपये ग्यारह करोड़ इकतालीस लाख मात्र) की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Ad

यह महत्वपूर्ण स्वीकृति चम्पावत में प्रशासनिक सेवाओं, पर्यटन प्रबंधन तथा आतिथ्य व्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगी। परियोजना के अंतर्गत सर्किट हाउस को अत्याधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, जिसमें आधुनिक आवास सुविधाएँ, उच्च गुणवत्ता की सुरक्षा व्यवस्था, पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा समाधान तथा सुदृढ़ डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएँ सम्मिलित होंगी। इस पहल से न केवल अधिकारियों एवं आगंतुकों को बेहतर ठहराव की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्राप्त होगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा यह स्वीकृति जनपद के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी सरकारी भवन संरचनात्मक रूप से सुदृढ़ होने के साथ-साथ आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप हों।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड