जनपद चम्पावत

सेना भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित, जानें अभ्यर्थियों को कब मिलेंगे नए प्रवेश पत्र

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक सेना छावनी रानीखेत में चम्पावत व पिथौरागढ़ जिलों की जो सेना भर्ती हुई थी उसमें से जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षा (medical exam), में सफल सफल हुए हैं उनको लिखित परीक्षा के लिए 25 अप्रैल का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, अब 27 जून को होगी। यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़, भास्कर तोमर द्वारा जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण (medical exam) में सफल हुए हैं, उन अभ्यर्थियों से क्रमवार तहसील लोहाघाट (चम्पावत) 5 जून को, तहसील पाटी, बाराकोट, और पूर्णागिरि (चम्पावत) 6 जून को तथा तहसील चम्पावत 7 जून को सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में आकर 8:30 बजे अपना पुराना प्रवेश पत्र जमा करके नया प्रवेश पत्र लेने के लिए उपस्थित होने को कहा है। साथ ही अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करने तथा फेस मास्क, ग्लब्स और सेनीटाइर अपने साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।