चंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित सेना भर्ती रैली हुई संपन्न

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। बनबसा सैन्य परिसर में 28 नवंबर से शुरू हुई सेना भर्ती रैली 06 दिसम्बर को संपन्न हो गई। धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) श्रेणी के पद के लिए शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण के आयोजन के साथ समाप्त हुई।

इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए सेना भर्ती अधिकारी राहुल मेलगे ने बताया कि चम्पावत जिले के बनबसा सैन्य क्षेत्र में नौ दिन तक चली इस भर्ती रैली में 3600 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों ने बनबसा सैन्य क्षेत्र में 1.6 किलोमीटर की दौड़, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षाओं में भाग लिया। ऑनलाइन सीईई परीक्षा में मैरिट सूची में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण शारीरिक और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित इस वर्ष की भर्ती रैली को दो चरणों में विभाजित किया गया था।

पहले चरण में धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए तथा दूसरे चरण में सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अन्तर्गत आने वाले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों के युवाओं को अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) के पदों की श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिला। भर्ती प्रक्रिया के दौरान मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, लखनऊ से वरिष्ठ सेना अधिकारी सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने दौरा किया और पूरी भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। जिला प्रशासन चंपावत की ओर से पुलिस और अन्य सेवाएँ जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा प्रदान की गईं। भर्ती मैदान तक आने-जाने की सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा गया था। सेना एवं जिला प्रशासन के समन्वय से इस भर्ती रैली का सफल आयोजन किया गया।