क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : महिला से लूट करने वाले को मय सामान किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पुलिस ने महिला से लूट करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार 19 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट को अंजाम देने वाले को मय सामान गिरफ्तार किया है।

Ad

गत 19 फरवरी को टनकपुर थाने में ध्रुव मण्डल पुत्र श्रीपद मण्डल, निवासी गुप्ता कालोनी, न्यूरिया, उत्तर प्रदेश ने सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी का पर्स लूट लिया। पर्स में लेडिज घड़ी, एक जोड़ी चांदी की पायल, नगद धनराशि थी। पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस मामले के खुलासे को पतारसी-सुरागरसी शुरू कर दी। इसी आधार पर पुलिस ने सालवनी जंगल टनकपुर से अभियुक्त अरमान पुत्र मौ0 नफीस, निवासी गौनिया चिरवाया, थाना सुनगढी, पीलीभीत उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष को लूट के सामान 1-धनराशि भारतीय, नेपाली 1030 रूपये, 2-चांदी की पायल एक जोडी कीमती-5000/ तथा 3-लेडीज घड़ी कीमती-1200/ रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसआई राकेश कठायत हे0का0 कमल कुमार, हे0का0 जगवीर सिंह, का0 नासिर, का0 गुरजीत सिंह शामिल रहे।