उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

देहरादून पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- उत्तराखंड ने इस बार नई पार्टी को मौका देने का बनाया है मन

ख़बर शेयर करें -

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इससे पहले देहरादून पहुंचने पर केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को मौका देना चाहिए, तो आज हरिद्वार में हम लोगों से बातचीत करेंगे। सुबह वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आप प्रभारी मोहनिया और कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। वह हरिद्वार में शो रोड करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। केजरीवाल के आने से एक बार फिर उत्तराखंड की चुनावी सियासत के गरमाने के आसार हैं। इस बार भी राजनीतिक पार्टियों की केजरीवाल पर नजर रहेगी कि वह क्या एलान करते हैं।

आज साढ़े पांच घंटे तक हरिद्वार में केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रविवार को साढ़े पांच घंटे तक धर्मनगरी में रहेंगे। वहीं उनके हरकी पैड़ी पर पूजन के कार्यक्रम को लेकर संशय बना हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कार द्वारा हरिद्वार पहुंचने के बाद एक होटल में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगे। दोपहर 1.30 बजे से पुराना रानीपुर मोड़ (परशुराम चौक) से शंकर आश्रम तक रोड शो में मौजूद रहेंगे। अरविंद केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम 5 बजकर 15 मिनट पर वह एयरपोर्ट जौलीग्रांट के लिए निकल जाएंगे। दूसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल के रोड शो को लेकर थाना स्तरों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि यातायात परिवर्तन रोड शो के दौरान ही किया गया है। वहीं रोड शो में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

हरिद्वार से फिर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं केजरीवाल
उत्तराखंड की राजनीति में खुद को तीसरा विकल्प मान रही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीर्थ नगरी हरिद्वार से फिर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। केजरीवाल अपने सियासी तरकश से वादों के तीर छोड़ कर प्रदेश में सियासी माहौल गरमाएंगे। उत्तराखंड के चौथे दौरे पर केजरीवाल आज हरिद्वार पहुंचेंगे। उत्तराखंड की राजनीति में एंट्री कर आम आदमी पार्टी को खुद को तीसरे विकल्प का दावा कर रही है। इसके लिए पार्टी पूरी रणनीति के साथ प्रदेश की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक उत्तराखंड का तीन दौरे कर चुके हैं। हर दौरे में नया एलान कर केजरीवाल ने विपक्ष दलों को सियासी झटका दिया है। देहरादून और हल्द्वानी दौरे पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, रोजगार की गारंटी दे चुके हैं। साथ ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का एलान कर चुके हैं। रविवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार से केजरीवाल फिर नया एलान कर सियासी तीर छोड़ सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी का विजन में बिजली, पानी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला विकास और अन्य मूलभूत सुविधाएं के मुद्दों पर है। माना जा रहा है कि केजरीवाल स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में नया वादा कर सकते हैं।

Ad