खूना बोहरा के अरविंद बने वायु सेना में अफसर, ग्रामीणों में हर्ष की लहर
चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र के ग्राम खूना बोरा निवासी अरविंद बोहरा ‘रवि’ का चयन भारतीय वायु सेना की तकनीकी शाखा में आफीसर के पद पर हुआ है। इससे परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अरविंद मंगलवार को ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हुए। हैदराबाद में छह माह के प्रशिक्षण के बाद एक वर्ष की ट्रेनिंग बैंगलूरू में होगी।
सेवानिवृत्त् सूबेदार दिनेश सिंह बोहरा एवं गोदावरी बोहरा के पुत्र रवि ने पुणे स्थित आर्म फोर्सेज इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिक इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद देश सेवा का अवसर प्राप्त किया। रवि ने बताया कि उन्हें देश सेवा की प्रेरणा अपने दादा जी, पिता जी एवं अपनी दीदी कैप्टन मनीषा बोहरा से मिली। गौरतलब है कि चार वर्ष पूर्व कमीशन प्राप्त मनीषा बोहरा ने 26 जनवरी 2022 को राजपथ पर परेड का नेतृत्व किया था। वे पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने 26 जनवरी की परेड में किसी पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व किया। रवि के चाचा भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन बोहरा ने बताया कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों में अधिकांश लोग देश सेवा कर अपनी परंपरा को निभा रहे हैं। रवि के चयन पर पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक, पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, ग्राम प्रधान मीना देवी समेत तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है। मालूम हो कि रवि के पिता सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद यूनियन बैंक की लोहाघाट शाखा में कार्यरत हैं।