उत्तराखण्डक्राइम

उत्तराखंड # पुलिसकर्मी बन कर ठग ले गया पौने दो लाख के जेवर, सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस जांच में जुटी

Ad
ख़बर शेयर करें -

पुलिसकर्मी बन कर ठग ले गया पौने दो लाख के जेवर, सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस जांच में जुटी

Ad
सीसीटीवी में कैद हुआ ठग

काशीपुर में एक ठग पुलिस कर्मी बन कर एक ज्वैलर्स के यहां से पौने दो लाख रुपये के जेवर ठग ले गया। ज्वैलर्स को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित ज्वैलर से जानकारी ली तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया व सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जानकारी के अनुसार मोहल्ला किला में सुभाष चंद्र वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा की ज्वैलरी की दुकान है। सुभाष ने बताया कि आज सुबह सवा आठ बजे उसने दुकान खोली। लगभग साढ़े आठ बजे बाइक पर एक 60 – 65 वर्ष का व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और खुद को कोतवाली से आया बताकर कहा कि उसके वहाँ शादी है। उसे कुछ जेवर खरीदने हैं। सुभाष को उसने जो जेवर बताये उसमें अंगूठी, गले का लॉकेट तथा टाप्स थी। सुभाष ग्राहक बनकर आये व्यक्ति को दुकान पर बिठाकर दूसरी दुकान से सोने की पांच अंगूठी, गले का लॉकेट तथा बच्चे की कान की बालियां लेकर आया और उसे दिखाई लेकिन ग्राहक ने पसंद न आने की बात कही। और दिखाने को कहा। सुभाष और सोने के जेवर लेने चला गया। दूसरी बार भी उसने जेवर पसंद न आने की बात कही जिस पर सुभाष फिर जेवर लेने चला गया अबकी बार जब वह लौटकर आया तो व्यक्ति सोने के जेवर लेकर फरार हो चुका था। जेवरों की कीमत लगभग एक लाख तिहत्तर हजार रुपये बताई गई है। दुकान में व्यक्ति् को न पाकर सुभाष सकते में आ गया। उसने आसपास के लोगों से पूछा। मामले की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल जीबी जोशी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में दुकान के पास से मोटरसाइकिल पर जाते हुये वह व्यक्ति दिखाई दिया।

Ad