आचार संहिता समाप्त होते ही एसएसपी उधमसिंह नगर पर गिरी तबादले की गाज
उत्तराखंड में आचार संहिता समाप्त होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले वन विभाग में डीएफओ स्तर के अफसरों का तबादला हुआ। वहीं आज ही पुलिस विभाग में तबादले की सबसे पहली गाज एसएसपी उधमसिंह नगर वरिंदरजीत सिंह गिरी। उन्हें एसएसपी उधमसिंह नगर से हटा कर उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण बना कर भेजा गया है। उनके स्थान पर अल्मोड़ा के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को उधम सिंह नगर का नया एसएसपी बनाया गया है। इनके अलावा दो पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। मालूम हो कि एक शिकायत के आधार पर चुनाव के दौरान यूएस नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का तबादला कर चुनाव आयोग ने वरिंदरजीत सिंह को यूएसनगर का एसएसपी बनाया था। आचार संहिता समाप्त होते ही वरिंदरजीत सिंह को हटा दिया गया है। बताया जाता है कि अपने तबादले के खिलाफ एक बार पूर्व में आईपीएस वरिंदरजीत सिंह कोर्ट का भी रुख कर चुके हैं।