टनकपुर

आशा वर्करों ने उठाई कोरोना सेफ्टी किट दिए जाने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आशा वर्करों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कोरोना वायरस सेफ्टी किट उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। सोमवार को आशा वर्करों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से उन्हें कोरोना सेफ्टी किट उपलब्ध कराए जाने, आशा समेत सभी स्किल वर्कर्स को दस हजार रुपए मासिक कोरोना भत्ता, 50 लाख का जीवन बीमा, आशा वर्कर को 10 लाख रुपए का स्वास्थ बीमा की गारंटी, कोविड ड्यूटी के दोनों सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने व प्रथमिकता के आधार पर आशा वर्कर के परिवार के सदस्य को वैक्सीनेशन कराया जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में लीला ठाकुर, लीला नेगी, बबीता महर, मोहनी, जानकी, सुनीता, गीता खर्कवाल, मंजू गडकोटी, निर्मला महर, शीला मौनी, मीना कश्यप, दुर्गा देउपा आदि शामिल रहीं।

Ad
Ad