पपड़ी की तरह हाथ से उखड़ गई PMGSY की डामर रोड, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मद से सड़कों का चौड़ीकरण व डामरीकरण किया जा रहा है। इसमें अधिकारियों की अनदेखी के चलते घटिया सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके विरोध में क्षेत्र की जनता सड़कों में उतर आई है। दन्या-आरा-सल्फड मोटर मार्ग तो बच्चों लिए तक कौतूहल का विषय बनी हुई है। इस सड़क का डामर बच्चों के नन्हें हाथों से उखड़ जा रहा है। इस घटिया सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस ने भी विरोध किया है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विकास कार्यों में सरकारी बजट का दुरुपयोग कर रही है। उसका एक उदाहरण जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़कों के डामरीकरण की खानापूर्ति किया जाना है। जिसमें दन्या-आरा-सल्फड मोटर मार्ग शामिल है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंजवाल ने कहा है कि इस सड़क में बिना सोलिंग किए मिट्टी के ऊपर डामर कर दिया जा रहा है। शिकायत मिलने पर और वायरल वीडियो के बाद जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो अनियमितता पायी गयी। न तो विभाग कार्य की गुणवत्ता को देख रहा है। न ही काम करने वालों को कोई डर है। जिस तरह का डामर किया गया है, वह हाथ से उखड़ जा रहा है। नीचे मिट्टी साफ दिखाई दे रही है। इसमें बजट का दुरुपयोग हो रहा है।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को चाहिए कि वह उत्तराखंड को बर्बादी के कगार से बचाएं। क्योंकि सड़क बनाने में सभी मानकों को ताक पर रख दिया गया है। न डामर की मोटाई ठीक है और न ही चौड़ाई सही है। इसको लेकर समाज में अनेक अफवाहें फैल रहीं हैं, जिसमें सरकार के ऊपर भी आक्षेप लग रहे हैं। इससे राजनीतिक लोगों की छवि खराब हो रही है।
कुंजवाल ने विभाग से कहा है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए। जहां पर कमियां हैं, उन्हें दुरुस्त करें। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की गलती है, उन्हें दंडित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई और गलतियों को सुधारा नहीं गया, तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर वह आगे की कार्रवाई करेंगे, जिसके लिए विभाग जिम्मेदार होगा।
सड़क का निर्माण कर रही पीएमजीएसवाई के सिंचाई खंड के एई केएन सती ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत कि डामर करने से पहले मिट्टी की सफाई नहीं की गई है, इस संदर्भ में जांच की जा रही है। सड़क निर्माण में जहां पर भी कमियां पाई जाएंगी। उसे ठीक करा लिया जाएगा।
