धौन से सतकुला तक डामरीकरण का कार्य हुआ पूरा, बस का ट्रायल हुआ सफल
चम्पावत। धौन से सतकुला तक बनी 12 किमी लंबी सड़क के डामरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। इससे सल्ली और आसपास के क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल गया है। इस सड़क पर बस का ट्रायल भी सफल हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही क्षेत्र के लोगों को यातायात सुविधा मिल जाएगी। सड़क बनने से सायली, सल्ली, सतकुला, पाली कन्यूना, रुइया कफल्टा, कुकरौनी आदि गांवों को सीधा लाभ होगा।
धौन से सतकुला तक 12 किमी लंबी सड़क का दूसरे चरण का डामरीकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत पूरा हुआ। पीएमजीएसवाई खंड के एई संजय तिवारी ने बताया है कि परियोजना के दूसरे चरण में 692.96 लाख रुपये से डामरीकरण का काम पूरा हुआ। अब इस सड़क पर 32 सीटर बस का ट्रायल किया गया। यह सड़क बस संचालन के लिए उपयुक्त पाई गई है। परिवहन विभाग की संस्तुति पर सड़क को आवाजाही के लिए अनुमन्य करने की प्रक्रिया शुरू होगी। सड़क पर डामरीकरण होने से वाहनों की आवाजाही सुगमता से हो सकेगी। पूर्व ग्राम प्रधान पूरन सिंह रावत, हयात सिंह, डिकर सिंह व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर डामरीकरण होने से किसानों समेत आम ग्रामीणों की भी पहुंच आसान होगी। इससे दूध, पशुपालन, खेती पर आश्रित लोगों को भी लाभ होगा।