जनसेवा को और बेहतर करने के लिए डॉ. मेहता ने मायावती आश्रम को भेंट किए 10 लाख

लोहाघाट/चम्पावत। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय परिसर से मानव सेवा एवं समर्पण की ऐसी महक आने लगती है कि यहां आने पर व्यक्ति अपने को ईश्वरीय सत्ता से नजदीक पाने लगता है। वर्तमान में चिकित्सा पेशे में ऐसी सेवा व समर्पण के भाव का अकाल पड़ गया है। यह बात पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सीईओ व सेक्रेटरी जनरल डॉ. रणजीत सिंह मेहता ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखने एवं यहां सेवा भाव में लगे देश के विभिन्न स्थानों से आए विशेषज्ञ डाक्टरों के प्रति अपनी कृतज्ञता का भाव व्यक्त कर कही।

उन्होंने पीएचडी फैमिली वेलफेयर तथा जगुआर फाउंडेशन की ओर से मायावती आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुहिर्दयानंद जी महाराज एवं चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज को दस लाख रुपये का चेक भेंट करते हुए कहा अब हमने भी यहां हो रही मानव सेवा के अनुष्ठान में अपनी आहुतियां देने का संकल्प एवं इरादा बनाकर मजबूत रिश्ता जोड़ लिया है। उन्होंने देश के विभिन्न स्थानों से आए विशेषज्ञ डाक्टरों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग वास्तव में भगवान के रूप में यहां ऐसे लोगों की सेवा कर रहे है जो आपको अपना आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं दे सकते है।
डॉ. मेहता के साथ आए प्रमुख उद्यमी अनुज खन्ना ने कहा यहां निस्वार्थ मानव सेवा का दृश्य देखने का अवसर मिला है। दृश्य देखकर उन्हें न केवल आश्चर्य हुआ है बल्कि मैंने इस स्थान को अपना मायका बनाकर अटूट संबंध स्थापित कर लिया है। इस अवसर पर डॉ. मेहता एवं अनुज खन्ना ने यहां चल रहे विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर में आए रोगियों से भी बातचीत की। नेत्र रोगियों का कहना था कि धर्मार्थ चिकित्सालय की बदौलत उन्हें और दुनिया देखने का अवसर मिला है।

.
दोनों अतिथियों का चिकित्सालय प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी मायाराज ने स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने गरीब रोगियों की सेवा का विस्तार करने का अवसर दिया है। आने वाले समय में चिकित्सालय द्वारा स्थानीय स्तर पर ही सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर डॉ. डी एस दुबे, डॉ. अनुज सिंह, डॉ. सौरव सान्याल, डाू. देव व्रत हलदार, डॉ. गौतम सेन गुप्ता, डॉ. सुदेशना, डॉ. शांतनु, डॉ. जयंत मंडल, डॉ. गोपा मजूमदार आदि ने डॉत्र मेहता की ओर से किए गए सहयोग की प्रशंसा की। इस अवसर पीजी कालेज के प्रोफेसर प्रकाश लखेड़ा, शिक्षक लक्ष्मण सिंह मेहता, होटल व्यवसायी सुरेश ढेक आदि लोग मौजूद रहे।
