उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

कुमाऊं : कैंटीन से लौट रहे असम राइफल्स के वारंट ऑफिसर का निधन

Ad
ख़बर शेयर करें -

खटीमा/ऊधमसिंह नगर। तीन दिन पहले छुट्टी पर घर आए असम राइफल्स के वारंट ऑफिसर का शुक्रवार को सीएसडी कैंटीन से लौटते समय रास्ते में निधन हो गया। हृदय गति रुकने से उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

शुक्रवार कोे ननकुड़ी झनकट निवासी पुष्कर सिंह डांगी (50) पुत्र खीम सिंह डांगी सामान लेने सीएसडी कैंटीन बनबसा (चम्पावत) गए थे। वापसी में वह खटीमा चौराहे के पास बस से उतरे और पैदल सब्जी मंडी गए। सब्जी लेने के बाद वह घर जाने के लिए खटीमा कोतवाली गेट के पास प्राइवेट बस में बैठने लगे तभी अचानक लड़खड़ाते हुए बस से नीचे उतरे और जमीन पर गिर गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Ad

परिजनों ने बताया कि पुष्कर सिंह डांगी मूल रूप से बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार झनकट में बस गया है। वह 21 असम राइफल्स में कार्यरत और वर्तमान में मणिपुर में तैनात थे। तीन दिन पहले ही एक माह की छुट्टी लेकर घर आए थे। वह अपने पीछे मां, पत्नी, दो पुत्रों और एक पुत्री को छोड़ गए। कोतवाल वीरेंद्र शाह ने बताया है कि वारंट ऑफिसर का निधन हृदय गति रुकने से होने की आशंका है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।