टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ेंगे एथलीट
बॉक्सिंग हॉस्टल में आठ सीटों पर प्रवेश जल्द, सीएम की घोषणा में शामिल ट्रैक का निर्माण शुरू

टनकपुर/चम्पावत। जनपद में खेलों को बढ़ावा देने के लिए टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक तैयार किया जा रहा है। जल्द एथलीट इस ट्रैक पर प्रेक्टिस कर भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इससे एथलीटों को प्रशिक्षण लेना भी आसान होगा।
स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि ट्रैक और बहुउद्देश्यीय हॉल बनने पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल ट्रैक और बहुउद्देश्यीय हॉल निर्माण की प्रक्रिया शासन स्तर पर जारी है। स्टेडियम में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, ताइक्वांडो, क्रिकेट प्रशिक्षण की सुविधा है। उन्होंने बताया कि बाक्सिंग हॉस्टल में 20 सीटें है। इसमें आठ सीट रिक्त हैं। उन पर जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी


