टनकपुर # मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा

टनकपुर। नायकगोठ में होली से एक दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस करीब एक माह से आरोपी के ठिकाने का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है। पुलिस दूसरे पक्ष के आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है। फिलहाल वह जमानत पर है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर दूसरे पक्ष के लोगों ने सवालिया निशान लगाते हुए कई बार मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। पुलिस मामले को लेकर अब सक्रिय नजर आ रही है। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि है एनडीडब्ल्यू के तहत आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। होली से पहले दो पक्षों में मारपीट के बाद एक को पुलिस ने जेल भेज दिया था, लेकिन दूसरे पक्ष के आरोपियों की गरिफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुलिस ने दूसरे पक्ष के आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है।

